logo

बाजार में भारी वाहन, तो मुख्य मार्ग में निर्माण मटेरियल से परेशान लोग

मुख्य सड़क पर ठेकेदारों द्वारा निर्माण का मटेरियल -गिट्टी के ढेर, ईट आदि डाल दिया जाता है। जिससे आवागमन बाधित होता है। बावजूद कई दिनों तक मटेरियल सड़क पर पड़ा रहता है। हैरानी यह है कि इस ओर न तो संबंधित कर्मचारी ध्यान देते हैं और ना ही संंधित लोग। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि खमरिया खुर्द के मेन रास्ते पर पड़ी पुलिया निर्माण गिट्टी से आवा गमन बाधित सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदार अफसर व कर्मचारियों द्वारा खास इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। सड़को पर पड़े, अव्यवस्थित मेटेरियल की वजह से राह गिरो का हाल बेहाल है।

जिम्मेदार लोगों द्वारा निर्माण सामग्री आम रास्ते पर डालकर पुलिया का निर्माण कराया जाता है। हालांकि इससे उन्हें तो सुविधा मिल जाती, लेकिन उस रास्ते से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है। गिट्टी व ईटों की वजह से कई बार वाहन असंतुलित हो जाता है, जिससे छोटे मोटे हादसे भी होते हैं। फिर भी अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों द्वारा सबक नहीं लिया जा रहा है।

17
871 views